ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागहरेला पर्व पर वृक्षारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

हरेला पर्व के अवसर पर विकासखण्ड जखोली के विभिन्न विद्यालयों में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर नागेन्द्र इंका बजीरा,ओंकारानन्द जखोली,राइकां रामाश्रम,राइंका...

हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागTue, 16 Jul 2019 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

हरेला पर्व के अवसर पर विकासखण्ड जखोली के विभिन्न विद्यालयों में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर नागेन्द्र इंका बजीरा,ओंकारानन्द जखोली,राइकां रामाश्रम,राइंका बुढना, गोर्ती, त्यूंखर, पालाकुराली, कैलाश, कोट बांगर, तिमली बड़मा, टेण्डवाल,मयाली, चमालकोट, गंगानगर, दिग्धार, देवीधार, तिलकनगर,जाखाल,जयन्ती कौठियाड़ा सहित विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों में पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,रतनमणी काला,शूरवीर सिंह,सतीश सिंह,बीरेन्द्र सिंह,भरत सिंह,अनिल स्नेही आदि ने सहयोग दिया। उधर मयाली आर्युवैदिक चिकित्सालय में स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र्र सकलानी,डा.गोपाल काला,हरीश पुण्डीर आदि ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया। फोटो परिचय-17जेएकेएच1,2 हरेला पर्व पर नागेन्द्र इंका बजीरा में पौधरोपण करते शिक्षक व बच्चे। जखोली। हरेला पर्र्व के अवसर पर विकासखण्ड जखोली के विभिन्न विद्यालयों में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर नागेन्द्र इंका बजीरा,ओंकारानन्द जखोली,राइकां रामाश्रम,राइंका बुढना,गोर्ती,त्यूंखर,पालाकुराली,कैैलाश,कोट बांगर,तिमली बड़मा,मयाली,चमालकोट,गंगानगर,दिग्धार,देवीधार,तिलकनगर,जाखाल,जयन्ती कौैठियाड़ा सहित विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों में पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,रतनमणी काला,शूरवीर सिंह,सतीश सिंह,बीरेन्द्र सिंह,भरत सिंह,अनिल स्नेही आदि ने सहयोग दिया। उधर मयाली आर्युवैदिक चिकित्सालय में स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र्र सकलानी,डा.गोपाल काला,हरीश पुण्डीर आदि ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें