ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागपदोन्नति में आरक्षण बहाली और पूर्व रोस्टर के आधार पर हो नियुक्ति

पदोन्नति में आरक्षण बहाली और पूर्व रोस्टर के आधार पर हो नियुक्ति

पदोन्नति में आरक्षण बहाली के साथ पूर्व रोस्टर के आधार पर नियुक्तियों की मांग को लेकर एससीएसटी इम्न्लाइज फेडरेशन की मुख्यालय में बैठक हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांग पर यदि कार्रवाई नहीं...

पदोन्नति में आरक्षण बहाली और पूर्व रोस्टर के आधार पर हो नियुक्ति
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSun, 16 Feb 2020 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पदोन्नति में आरक्षण बहाली के साथ पूर्व रोस्टर के आधार पर नियुक्तियों की मांग को लेकर एससीएसटी इंप्लाइज फेडरेशन की मुख्यालय में बैठक हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांग पर यदि कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मुख्यालय में फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विजय वैरवाण की अध्यक्षता में आयोजित में कहा कि आरक्षण के मामले पर राज्य सरकारों को स्वतंत्र अधिकार दिया गया किंतु सरकार एक विशेष वर्ग की उपेक्षा करते हुए उनके अधिकार को खत्म करने का काम कर रही है। सामान्य संगठनों के लोगों द्वारा अर्नगल बयानबाजी की जा रही है जिसकी संगठन निंदा कर रहा है। बैठक में यूकेडी के शीर्ष नेताओं के बयान पर भी रोष जताया गया। कहा कि यदि दल की मानसिकता आहत वर्ग के विरुद्ध रही तो उन्हें आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सरकार और राजनीतिक दलों से अपेक्षा जताई कि वे स्वयं उपेक्षित वर्ग के लोगों के साथ अन्याय नहीं करेंगे। बैठक में विजय वैरवाण, मलकराज, कमल टम्टा, महेश बुरियाल, उम्मेद वैरवाण, वीरपाल, सुदंर लाल, मोहन सोनियाल, महेन्द्र आर्य, अजय, चन्दन शाह, पशुपति, रमेश लाल, रमेश शाह आदि मौजूद थे।-------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें