ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागव्यवस्थाओं को चाक चौवंद करने के लिये अधिकारी हो जायें सजग - डीएम

व्यवस्थाओं को चाक चौवंद करने के लिये अधिकारी हो जायें सजग - डीएम

यात्रा कालीन व्यवस्थाओं को चाक चैबंद करने के उद्देश्य से यहां आहूत बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने यात्रा मार्गों पर व्याप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये...

व्यवस्थाओं को चाक चौवंद करने के लिये अधिकारी हो जायें सजग - डीएम
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSat, 17 Feb 2018 03:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने यात्रा कालीन व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी होटल और लॉज संचालकों को पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए। इस मौके पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने यात्रा मार्गों पर व्याप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जिन व्यापारियों के होटल एवं लॉजों का पंजीकरण नहीं हुआ है, तत्काल प्रभाव से पर्यटन विभाग में पंजीकरण करवाएं। इसके साथ ही सभी होटल और रेस्टारेंट संचालक यात्राकाल से पूर्व रेट लिस्ट चस्पां करें। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को यात्रा से पूर्व पंजीकरण सम्बन्धी विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराने के लिये वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिए। घोड़े खच्चर संचालकों को आई कार्ड जारी करें। साथ ही गौरीकुंड, सोनप्रयाग, लिंचोली तथा केदारनाथ में पशुपालन विभाग की टीम तैनात रहेगी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि केदारनाथ के लिये संचालित हवाई सेवा प्रदाता कम्पनियां महज धन उगाई मे लगी हैं। इन हेलीपैडों पर उचित पार्किंग व्यवस्था नहीं होने पर यात्रा काल के दौरान घंटों जाम की स्थिति हो जाती है। पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल ने गुप्तकाशी तथा सटे हुये कस्बों में यात्राकाल के दौरान पेयजल की अव्यवस्था के बारे में बताया। सामाजिक कार्यकर्ता विद्यादत्त नौटियाल ने कहा कि होटल तथा लॉजों के पंजीकरण की फाइल को पास करने या फिर अगली मेज तक पहुंचाने के लिये कमीशन लिया जाता है, जिस कारण कई बार लोग अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का पंजीकरण नहीं कर पाते हैं। विमल चन्द्र शुक्ला ने कहा कि गौरीकुंड तथा केदारनाथ के बीच जो सरकारी प्रतिष्ठान आवंटित हुये है, उनका अनुबंध कम से कम तीन वर्ष का किया जाना चाहिये। विजय जमलोकी ने कहा कि गौरीकुंड में स्थित गर्म कुंड में हकहकूकधारी जमलोकी ब्राम्हणों के लिये परंपरागत पूजा अर्चना के लिये तत्काल प्रभाव से व्यवस्था बनाने की बात कही। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संतलाल, ज्येष्ठ प्रमुख विष्णुकांत शुक्ला, जिपंस संगीता नेगी, श्रीनिवास पोस्ती, कमल सिंह रावत, प्रेमसिंह नेगी, पशुपति नाथ बगवाड़ी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें