Ramakrishna Mission Distributes Relief Materials to 120 Disaster-Affected Families in Chenagad आपदा प्रभावितों को रामकृष्ण मिशन ने दी मदद, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsRamakrishna Mission Distributes Relief Materials to 120 Disaster-Affected Families in Chenagad

आपदा प्रभावितों को रामकृष्ण मिशन ने दी मदद

रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून के सहयोग से छेनागाड में आपदा से प्रभावित 120 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। वहीं मिशन की ओर से आपदा प्रभावित

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 11 Sep 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
आपदा प्रभावितों को रामकृष्ण मिशन ने दी मदद

रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून के सहयोग से छेनागाड़ में आपदा से प्रभावित 120 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। वहीं मिशन की ओर से आपदा प्रभावित क्षेत्र में निरंतर स्वस्थ शिविर का आयोजन लोगों को उपचार भी किया जा रहा है। गुरुवार को रामकृष्ण मिशन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत के हाथों छेनागाड में 120 आपदा प्रभावित परिवारों का वितरण कराया। जिसमें प्रति परिवार गैस चूल्हा, सोलर लाइट, प्रेशर कुकर, कम्बल, राशन किट, कपड़े शामिल था। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम, देहरादून के सचिव स्वामी असीमात्मानंद महाराज ने कहा रामकृष्ण मिशन का मूल उद्देश्य आत्मनो मोक्षार्थम जगद्धिताय च यानी व्यक्ति का जीवन केवल स्वयं के उद्धार तक सीमित न रहकर, समाज और संसार की भलाई के लिए भी समर्पित होना चाहिए।

इसी उद्देश्य से मिशन के सभी सन्यासीगण सेवा कार्य में निरंतर लगे हैं। उन्होंने इंफोसिस फाउंडेशन और ओर्बिस फाइनेंस कॉर्पोरेशन लि0, राजीव चौधरी कैंसर फॉउडेशन ट्रस्ट और अन्य दानीदाताओं समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट जी, जिपं अध्यक्ष पूनम कठैत, जिपंस किरण देवी, समाज सेवी राजेश नेगी, आलोक नेगी, पमेंद्र, स्वामी युगलधिशानंद, तेज बहादुर, कुलदीप, हनुमंत पंवार, सुमंत, डॉ नितिन, सौरभ सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।