ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागजनता दरवार में सुनी समस्याएं

जनता दरवार में सुनी समस्याएं

मुख्यालय स्थित पुराने विकास भवन में आयोजित जनता दरवार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान अनेक ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने 52 शिकायत की जिसमें 38 शिकायतें मौके पर...

जनता दरवार में सुनी समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागMon, 18 Nov 2019 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यालय स्थित पुराने विकास भवन में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने 52 शिकायत की जिसमें 38 शिकायतें मौके पर ही निस्तारित हुई। इस मौके पर जगोठ के ग्रामीणों ने इस वर्ष अगस्त में बादल फटने के कारण गूल टूटने से जगह-जगह रास्ते व खेत क्षतिग्रस्त होने, सौड़ी निवासी विक्रम सिंह सजवाण ने वार्ड नम्बर 2 अगस्त्यमुनि के मुल्ली सौड़ी तोक में आवासीय बस्ती की सुरक्षा के लिए दीवार की मांग की। चौंडा भरदार के अनूप सेमवाल ने चौण्डा, सिरांई, मुरचैण्डा, पालिगाड में चौराहों पर सोलर लाइट लगाने, मरगांव निवासी मुकेश चमोली ने स्यूडी-टैठी-पाटा मोटर मार्ग के डामरीकरण के समय क्षतिग्रस्त हुए मरगांव में नागराजा मन्दिर के निर्माण भुगतान करने, भटवाडी के सभी ग्रामीणों ने भटवाड़ी में भूस्खलन के कारण माथ्यागांव भटवाडी पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने की समस्या रखी।दरमोला निवासी विजय सिंह कपरवान, रेखा देवी कपरवान ने मनरेगा में पुस्ता निर्माण, बवीता राइंका कालेज रुद्रप्रयाग ने बाल कल्याण से प्रतिमाह रुपये दो हजार मिलने वाली छात्रवृत्ति, भटवाडी, जगोठ, बडेथ आदि के ग्रामीणों ने राइंका मणिगुह का रास्ता भटवाडी, बडेथ, क्यार्की, धिंधरण के पहाड़ी रास्ते पर रेलिंग निर्माण एवं सीसी मार्ग आदि न होने की शिकायत की। इस मौके पर एडीएम अरविन्द कुमार पाण्डे, सीडीओ सरदार सिंह चौहान, सीएमओ डॉ एसके झा, एसडीएम सुधीर कुमार, डीएचओ योगेन्द्र चौधरी सहित कई अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें