ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागप्रावि जैली के छात्रों ने किया ओंकारेश्वर मंदिर का भ्रमण

प्रावि जैली के छात्रों ने किया ओंकारेश्वर मंदिर का भ्रमण

राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैली के छात्रों ने पंचकेदार गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ऊखीमठ मंदिर में पहुंचकर पर्यटन एवं मंदिर के इतिहास की जानकारी...

प्रावि जैली के छात्रों ने किया ओंकारेश्वर मंदिर का भ्रमण
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागTue, 13 Feb 2018 02:42 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैली के छात्रों ने पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ऊखीमठ मंदिर में पहुंचकर पर्यटन एवं मंदिर के इतिहास की जानकारी ली। इससे पहले उन्होंने शिक्षकों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की।विद्यालय के प्रधानाध्यापक माधव सिंह नेगी के नेतृत्व में 13 छात्रों का शैक्षिक दल प्रावि जैली से रवाना हुआ। जिसके बाद छात्रों का दल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचा। छात्रों ने मंदिर में भोले बाबा की पूजा अर्चना कर दर्शन किए। इसके बाद छात्रों ने मंदिर के पौराणिक इतिहास के बारे में जानकारी ली। इस दौरान छात्रों ने भौगोलिक स्थिति, विविध भाषा, रीति-रिवाज, रहन-सहन, संस्कृति, धार्मिक स्थलों की जानकारी, वनस्पति, पशु पक्षियों आदि का ज्ञान प्राप्त किया। छात्रों ने पंचकेदार, ऊषा-अनिरुद्ध विवाह मंडप, रावल गद्दी, चंडिका व बाराही के दर्शन किए। मंदिर के भ्रमण के बाद छात्रों ने कुण्ड में निर्माणाधीन सिंगोली भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना के बारे में जानकारी दी गई। बांधों से होने वाले लाभ व नुकसान से छात्रों को अवगत कराया गया। अंत में छात्रों ने मन्दाकिनी की आवाज 90.8 एफएम रेडियो स्टेशन सेना गडसारी पहुंचे, जहां दाना सयाणों का दगड़ा कार्यक्रम में छात्रों ने प्रतिभाग करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी ली। विद्यालय के 13 छात्र के साथ ही विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों सहित 19 सदस्यों ने इस भ्रमण कार्यक्रम में भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें