थर्टी फस्ट और नए साल की तैयारियों के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस तैयार
रुद्रप्रयाग। संवाददाता नए साल के आगमन को लेकर पुलिस विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने जनपद के सभी थाना-चौक

नए साल के आगमन को लेकर पुलिस विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने जनपद के सभी थाना-चौकियों में पुलिस अफसर एवं जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाते हुए नए साल का मनाने के लिए निर्देशित किया है। आगामी थर्टी फस्ट एवं नव वर्ष के आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जनपद में पर्यटकों के आगमन पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, कि किसी तरह से कानून एवं शांति व्यवस्था खराब न हो। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी व एसएसआई राजीव चौहान के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, ढाबा, धर्मशाला, लॉज आदि की चेकिंग की गई। जबकि संबंधित होटल स्वामियों से वार्ता कर नववर्ष को शांतिपूर्वक ढंग से मनाये जाने की अपील की गई। शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही आम जनता में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से होटल, ढाबा,धर्मशाला, लॉज आदि की चेकिंग जारी है। पुलिस ने आम जनमानस के साथ ही जनपद में आ रहे पर्यटकों से भी अनुरोध किया है कि वे पुलिस द्वारा जारी किए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार के हुड़दंग या अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।