ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयाग केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने दिया धरना

केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने दिया धरना

मंगलवार को केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में तीर्थपुरोहितों ने एक सूत्री मांग को लेकर केदारनाथ मंदिर परिसर में धरना...

 केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागTue, 22 Jun 2021 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में तीर्थपुरोहितों ने एक सूत्री मांग को लेकर केदारनाथ मंदिर परिसर में धरना दिया। तीर्थपुरोहितों का कहना था कि बीते एक वर्ष से तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारी देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं, किंतु सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। कहा कि बोर्ड गठन के नाम पर सरकार चारधाम की प्राचीन पूजा पद्धति को बदलने की योजना बना रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत को भी स्थिति से अवगत कराया गया था। तब उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी बोर्ड को लेकर सरकार कोई निर्णय नहीं ले पाई है। धरना देने वालों में तीर्थपुरोहित संतोष त्रिवेदी, राजकुमार तिवारी, किशन बगवाड़ी, हेमंत कुर्मांचली, आलोक शुक्ला, तेज प्रकाश त्रिवेदी, रोशन, संजय, चमन लाल शुक्ला, परवीन सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें