ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागमतगणना से एक घंटा पहले पहुंचे कार्मिक मतगणना स्थल

मतगणना से एक घंटा पहले पहुंचे कार्मिक मतगणना स्थल

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की 21 अक्टूबर को होने वाली मतगणना में नियुक्त कार्मिक निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व आवंटित मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति देंगे। ताकि उन्हें समय पर टेबल आवंटित की जा सके।...

मतगणना से एक घंटा पहले पहुंचे कार्मिक मतगणना स्थल
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSat, 19 Oct 2019 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की 21 अक्तूबर को होने वाली मतगणना में नियुक्त कार्मिक निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व आवंटित मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति देंगे। ताकि उन्हें समय पर टेबल आवंटित की जा सके। शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में मतगणना कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण में बोलते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरदार सिंह चौहान ने यह बात कही। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण कपिल पाण्डेय ने मतगणना कार्मिकों को बताया कि विकासखंड ऊखीमठ में 10, विकासखंड जखोली में 14 और अगस्त्यमुनि में 26 मतगणना टेबल लगाई जाएगी। हर टेबल पर एक गणना प्रेक्षक तथा 4 गणना सहायक होंगे। जबकि पूरी मतगणना प्रक्रिया में नजर रखने के लिए आरओ/एआरओ की अलग से टेबल लगाई जाएगी। इस मौके पर जोनल मजिस्ट्रेट डा. रमेश सिंह नितवाल, आरओ रमेश कुमार, नोडल अधिकारी कार्मिक मोहन सिंह नेगी, कंट्रोल रूम एनएस बिष्ट, एसएस तोमर, कार्यदेशक बीएन पुरोहित, किशन रावत आदि मौजूद थे।--

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें