Pandav Dance Festival in Augustyamuni Block Grand Chakravyuh Performance Scheduled सारी गांव में 29 दिसम्बर को होगा भव्य चक्रव्यूह का आयोजन, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsPandav Dance Festival in Augustyamuni Block Grand Chakravyuh Performance Scheduled

सारी गांव में 29 दिसम्बर को होगा भव्य चक्रव्यूह का आयोजन

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के सीमांत सारी गांव में इन दिनों पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग पांडव लीला देखने पहुंच रहे है

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 26 Dec 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on
सारी गांव में 29 दिसम्बर को होगा भव्य चक्रव्यूह का आयोजन

अगस्त्यमुनि ब्लॉक के सीमांत सारी गांव में इन दिनों पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग पांडव लीला देखने पहुंच रहे हैं। आयोजन को लेकर 29 दिसम्बर को गांव में चक्रव्यूह का भव्य मंचन किया जाएगा। सारी, डंगधार, बैसोड़, चमसील, ग्वाड़, नरसू, डांडा, बामणों, सिंद्रवाणी, विलकोणा के ग्रामीणों के सहयोग से 14 दिसम्बर को दीप प्रज्वलन से शुरू हुए धार्मिक आयोजन में 21 दिसम्बर को अस्त्र शस्त्र पूजा से विधिवत पांडव नृत्य शुरू हुआ। 31 दिसम्बर तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में दिन द्रौपदी स्वयंम्बर का नृत्य मंचन हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण और क्षेत्रीय जनता मौजूद थी। पांडव नृत्य समिति सारी द्वारा बताया गया कि आगामी 29 दिसम्बर को भव्य चक्रव्यूह का मंचन किया जाएगा। जबकि 30 दिसम्बर को जल कलश यात्रा और 31 दिसम्बर को गैंडा वध व प्रसाद वितरण के साथ पांडव नृत्य का समापन होगा। इस मौके पर ईश्वर सिंह विष्ट, मोहन सिंह विष्ट, दीपक डिमरी, दिनेश विष्ट, कलिराम कांडपाल, श्रीराज विष्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्र की जनता मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।