ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागरुद्रप्रयाग में कार खाई में गिरने से एक मौत, दो घायल

रुद्रप्रयाग में कार खाई में गिरने से एक मौत, दो घायल

रुद्रप्रयाग-चोपड़ा मोटर मार्ग पर रुद्रप्रयाग से थपलगांव जा रही एक कार मदोला के पास 10 मीटर नीचे गिर गई जिससे वाहन में सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 छोटे बच्चें घायल हो...

रुद्रप्रयाग में कार खाई में गिरने से एक मौत, दो घायल
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागFri, 12 Oct 2018 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

रुद्रप्रयाग-चोपड़ा मोटर मार्ग पर रुद्रप्रयाग से थपलगांव जा रही एक कार मदोला के पास 10 मीटर नीचे गिर गई, जिससे वाहन में सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 छोटे बच्चे घायल हो गए। सूचना पर स्थानीय लोगों ने राहत बचाव करते हुए दोनों घायलों को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक कार रुद्रप्रयाग से चोपड़ा की ओर जा रही थी कि सणगू सारी बैंड के पास पहुंचते ही वह अनियंत्रित होकर मदोला वाली सड़क पर गिर गई। करीब 10 मीटर दूर गिरने से वाहन में सवार चालक सुरेंद्र सिंह भंडारी पुत्र नत्था सिंह भंडारी उम्र 62 निवासी थपलगांव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि थपलगांव निवासी 9 वर्षीय वंश पुत्र सतेंद्र सिंह और 6 वर्षीय सानू पुत्र सतेंद्र सिंह गंभीर घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों के साथ ही आस-पास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और त्वरित गति से राहत बचाव करते हुए कार से घायल बच्चों को उपचार के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल भर्ती कराया। देर सांय घायल सानू को सर की चोट के कारण हायर सेंटर रैफर किया गया। एसडीएम सदर देवानंद ने बताया कि मृतक का राजस्व पुलिस द्वारा पंचायतनामा भर दिया गया है। शनिवार को मृतक का पीएम किया जाएगा। इधर सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी त्वरित मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल के बाद अस्पताल जाकर सीएमओ और सीएमएस को बच्चों के बेहतर ट्रीटमेंट के लिए निर्देशित किया। साथ ही मौके पर सरकारी सुस्ती पर नाराजगी जताई। कहा कि दुर्घटना की खबर के बाद भी प्रशासन, पुलिस और आपदा का राहत बचाव के लिए समय पर मौके पर न पहुंचना बड़ी लापरवाही है। संबंधितों के खिलाफ एक्सन लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें