ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागपुराने जल स्रोतों की झीलों की मरम्मत की जाए

पुराने जल स्रोतों की झीलों की मरम्मत की जाए

जिले की आजीविका संवर्धन के लिए वाणिज्यक स्तर पर पुराने जल स्रोत की झील का पुनरुद्वार किया जाएगा। जिला कार्यालय कक्ष में आजीविका संवर्धन की बैठक लेते हुई जिलाधिकारी वंदना ने ग्राम्या व आजीविका को अपने...

पुराने जल स्रोतों की झीलों की मरम्मत की जाए
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSat, 30 May 2020 02:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले की आजीविका संवर्धन के लिए वाणिज्यक स्तर पर पुराने जल स्रोत की झील का पुनरुद्वार किया जाएगा। जिला कार्यालय कक्ष में आजीविका संवर्धन की बैठक लेते हुई जिलाधिकारी वंदना ने ग्राम्या व आजीविका को अपने क्षेत्र में 30 से 50 नाली भूमि को चिन्हित करने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें परम्परागत कृषि व बागवानी का उन्नत कार्य कर रहे गांव में सब्जी व मत्स्य का संयुक्त कार्य, पुराने जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए 15 दिन के भीतर माइक्रो प्लानिंग बनाकर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की पुराने झील जो कि अब सूख चुके हैं, इनको पुनर्जीवित करने से कई जल स्रोत रिचार्ज होंगे। इस संबंध में ग्राम्या व आजीविका को गांव के बुजुर्ग व्यक्ति से सम्पर्क कर उस सूखी झील की जानकारी ली जाए कि, कब व कैसा झील सूखी थी। इससे झील को पुनर्जीवित करने में सहायता व कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। इसके साथ ही ग्राम्या व आजीविका विभाग को निरीक्षण के लिए अपने अच्छे कार्य/ सफल योजना की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर सीडीओ मनविंदर कौर, डीपीएम मोहम्मद आरिफ खान सहित अन्य विभागयी अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें