ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागशिविर में बच्चों को दी कई जानकारियां

शिविर में बच्चों को दी कई जानकारियां

राजकीय इण्टर कालेज डांगचौरा के एनएसएस शिविर में धूम्रपान विरोधी जन जागरूकता अभियान गोष्ठी के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया। शिविर में मुख्य वक्ता राजकीय शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी...

शिविर में बच्चों को दी कई जानकारियां
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागThu, 04 Jan 2018 01:41 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय इण्टर कालेज डांगचौरा के एनएसएस शिविर में धूम्रपान विरोधी जन जागरूकता अभियान गोष्ठी के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया। शिविर में मुख्य वक्ता राजकीय शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने धूम्रपान से होने वाली विभिन्न जानलेवा बीमारियों के बारे में विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से स्वयं सेवियों को बताया। उन्होंने शिविरार्थियों से समाज में धूम्रपान से होने वाली बीमारियों के प्रति आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सात दिन तक संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा. शिवचरण सिंह पुण्डीर, धर्म सिंह, रेखा रावत, पूर्ण सिंह आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम के पहले दिन मुण्डौली बस्ती में स्वच्छता अभियान चला कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। संचालन शैलेन्द्र पुण्डीर ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें