ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागतिलवाड़ा में जूस फैक्ट्री बंद की तो होगा आंदोलन

तिलवाड़ा में जूस फैक्ट्री बंद की तो होगा आंदोलन

क्षेत्रीय लोगों ने दिया जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक को पत्र, एक मात्र उद्योग बंद होने से स्थानीय काश्तकार होंगे...

तिलवाड़ा में जूस फैक्ट्री बंद की तो होगा आंदोलन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागThu, 23 Aug 2018 03:37 PM
ऐप पर पढ़ें

तिलवाड़ा में वर्षों पुरानी जूस फैक्ट्री के बंद होने और इसे अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक को पत्र देते हुए कहा कि यदि फैक्ट्री को कहीं और शिफ्ट किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा। साथ ही यह जिले का एक मात्र ऐसा उद्योग है जिस पर स्थानीय काश्तकारों की आजीविका टिकी है।गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक को दिए पत्र में पीताम्बर दत्त, जिपंस राजाराम सेमवाल, शकुन्तला, जगदीश, उमा देवी, राजेश्वरी देवी, पुष्पा देवी, अषाड सिंह आदि ने कहा कि तिलवाड़ा स्थित जूस फैक्ट्री को अन्यत्र शिफ्ट करने की कवायदें चल रही है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। क्षेत्र के काश्तकारों एवं बेरोजगारों द्वारा उत्पादित फल माल्टा, आंवला, गुलाब, नींबू, बुरांश को फैक्ट्री में जूस के लिए भेजा जाता है जिससे उन्हें अच्छी आर्थिकी हासिल होती है किंतु लम्बे समय से फैक्ट्री की स्थिति खराब और इसे अन्यत्र ले जाने के प्रयास हो रहे हैं इससे काश्तकारों को बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा। एक ओर सरकार पहाड़ में पलायन रोकने के लिए गांवों के विकास पर ध्यान दे रही है वहीं यहां स्थापित छोटे उद्योग को भी खत्म किया जा रहा है। कहा कि यदि फैक्ट्री को कहीं और ले जाने का प्रयास किया गया तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें