ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागकेदारनाथ धाम में एयरटेल जियो और आइडिया की मोबाइल सेवा शुरू

केदारनाथ धाम में एयरटेल जियो और आइडिया की मोबाइल सेवा शुरू

केदारनाथ धाम में अब बीएसएनएल के अलावा एयरटेल, जियो और आइडिया का नेटवर्क काम करने लगा है। मोबाइल के क्षेत्र में निजी कंपनियों की सेवा केदारनाथ में शुरू होने से तीर्थयात्रियों के साथ ही यहां के लोगों...

केदारनाथ धाम में एयरटेल जियो और आइडिया की मोबाइल सेवा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागWed, 06 Jun 2018 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

केदारनाथ धाम में अब बीएसएनएल के अलावा एयरटेल, जियो और आइडिया का नेटवर्क काम करने लगा है। मोबाइल के क्षेत्र में निजी कंपनियों की सेवा केदारनाथ में शुरू होने से तीर्थयात्रियों के साथ ही यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ बड़ी संख्या में देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को मिलेगा।अभी तक केदारनाथ धाम में भारत संचार निगम बीएसएनएल की मोबाइल सेवा ही उपलब्ध थी। हालांकि बीएसएनएल ने इस यात्रा सीजन से केदारनाथ धाम में सेवा को थ्रीजी भी किया किंतु निजी मोबाइल नेटवर्क के काम करने से लोगों को और भी राहत मिली है। बीती शाम से केदारनाथ धाम में एयरटेल, जियो और आइडिया की सेवा भी काम करने लगी है। वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, बीकेटीसी लेखाकार राजकुमार नौटियाल, तीर्थयात्री विशेन्दु आदि ने कहा कि केदारनाथ में निजी कंपनियों की सेवा शुरू होने से काफी लाभ मिलेगा। अभी तक महज बीएसएनएल की सेवा होने से ऐसे लोगों को परेशानियां होती थी जिनके पास अन्य कम्पनियों के सिम रहते हैं और केदारनाथ में आते ही यह बंद हो जाते हैं। इसके साथ ही बीएसएनएल की सेवा कई बार खराब भी रहती है जिस कारण अब हर व्यक्ति के पास विकल्प रहेगा। केदारनाथ में तैनात एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि केदारनाथ में एयरटेल, जियो और आइडिया की सेवा का विधिवत् संचालन शुरू हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें