ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागभूस्खलन की जद में आया लंगासू का शिव मंदिर

भूस्खलन की जद में आया लंगासू का शिव मंदिर

लगातार हो रही बारिश के चलते लंगासू स्थित वशिष्ठेश्वर महादेव शिव मंदिर खतरे की जद में आ गया है। गदेरे के कटाव के चलते मंदिर के पिछले हिस्से की दिवार क्षतिग्रस्त हो गई...

भूस्खलन की जद में आया लंगासू का शिव मंदिर
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीTue, 04 Aug 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार हो रही बारिश के चलते लंगासू स्थित वशिष्ठेश्वर महादेव शिव मंदिर खतरे की जद में आ गया है। गदेरे के कटाव के चलते मंदिर के पिछले हिस्से की दिवार क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे मंदिर का पिछला हिस्सा हवा में आ गया है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र मंदिर को बचाने की मांग की है।लंगासू के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी, मंदिर समिति के अध्यक्ष सीएम नगवाल, आशीष डिमरी, टीका मैखुरी, मनोज असवाल, नरेश मैखरी, विकास भट्ट, वीरेंद्र नेगी, धीरेंद्र नेगी आदि ने बताया कि शनिवार रात को तेज बारिश के चलते शिव मंदिर की दिवार टूट गई है। इससे पहले 5 जुलाई को मंदिर के ठीक सामने आवासीय मकान भी गदेरे के उफान से क्षतिग्रस्त हो गए थे। सूचना पर नायब तहसीलदार जीसी त्रिपाठी ने मौका किया। इधर बारिश से जयकंडी सेरोगाड़ मोटर मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर बना सेरागाड़ का स्क्रबर बह गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें