ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागकोटतल्ला में समर कैंप का शुभारंभ

कोटतल्ला में समर कैंप का शुभारंभ

अगस्त्यमुनि ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला में सात दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ हो गया। इसमें छात्रों को विद्यालय की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही...

कोटतल्ला में समर कैंप का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSun, 16 Jun 2019 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

अगस्त्यमुनि ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला में सात दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ हो गया। इसमें छात्रों को विद्यालय की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही अभ्यास भी कराया जाएगा।विद्यालय प्रांगण में सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ करते हुए जिला शिक्षाधिकारी बेसिक विद्याशंकर चतुर्वेदी ने प्रावि की सराहना की। कहा कि आज तक उन्होंने ऐसा सरकारी विद्यालय नहीं देखा है जहां प्राइवेट स्कूल से ज्यादा सुविधाएं हो। कहा कि विद्यालय में साफ सफाई एवं फुलवारी का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतेन्द्र भंडारी की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। उन्होंने अन्य शिक्षकों से भी इस विद्यालय से प्रेरणा लेने की नसीहत दी। जिससे सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो सके। प्रधानाध्यापक सतेन्द्र भंडारी ने बताया कि समर कैंप के दौरान छात्रों को विद्यालय के पाठयक्रम संबंधी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, अनुशासन एवं साफ सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही छात्रों को प्रार्थना एवं योगाभ्यास भी कराया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जोरदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्ततियां भी दी। कार्यक्रम के बाद डीईओ बेसिक चतुर्वेदी ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने विद्यालय के चारों की गई फूलवारी, मछली पालन के बनाया गए तालाब का निरीक्षण भी किया। कैंप में कुल 25 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर यूआरडीपी के अभियंता हिमांशु शर्मा, लक्ष्मण परिहार हर्ष सिंह रावत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भुवना चौधरी, अनिता देवी सरोजनी, देवी पूनम देवी, भोजन माता उषा देवी, मनोज लाल आदि मौजूद थे।---------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें