Kedarnath Snowfall Delays Work Laborers Return Amid Heavy Snowfall बर्फबारी के चलते केदारनाथ से लौटे डीडीएमए के 25 मजदूर, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsKedarnath Snowfall Delays Work Laborers Return Amid Heavy Snowfall

बर्फबारी के चलते केदारनाथ से लौटे डीडीएमए के 25 मजदूर

केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी के बाद अब लोनिवि डीडीएमए के मजदूर वापस लौटने लगे हैं। हालांकि डीडीएमए 10 जनवरी तक केदारनाथ में अपना काम जारी रखेगा कि

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 26 Dec 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on
बर्फबारी के चलते केदारनाथ से लौटे डीडीएमए के 25 मजदूर

केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी के बाद अब लोनिवि डीडीएमए के मजदूर वापस लौटने लगे हैं। हालांकि डीडीएमए 10 जनवरी तक केदारनाथ में अपना काम जारी रखेगा, किंतु इसके बाद अधिक बर्फबारी होने के चलते काम न होने की स्थिति में मजदूर वापस लौट जाएंगे। फिलहाल 25 मजदूर हाल ही में हुई बर्फबारी के चलते वापस लौट गए हैं। बता दें कि केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने से लगातार लोनिवि डीडीएमए के 100 से अधिक मजदूर केदारनाथ में पुनर्निर्माण और अन्य निर्माण कार्य में जुटे हैं। विषम परिस्थिति में भी लगातार निर्माण कार्यों को किया जा रहा है। बीते दो दिनों से केदारनाथ में जोरदार बर्फबारी के चलते धाम में दो फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है। ऐसे में डीडीएमए के 25 मजदूर वापस लौट गए हैं। जबकि 75 मजदूर अब भी केदारनाथ में काम कर रहे हैं। हालांकि बर्फबारी होने से केदारनाथ में कार्य करना काफी मुश्किल हो जाता है इसी कारण मजदूर लगातार वापस लौट जाते हैं। लोनिवि डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि दो दिनों की बर्फबारी से विभाग के 25 मजदूर वापस लौट गए हैं जबकि 75 धाम में लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि 10 जनवरी तक केदारनाथ में लकड़ी और टायल के साथ ही जो कार्य संभव हो सके, उन्हें किया जाएगा। इसके बाद अधिक बर्फबारी के चलते मजदूर वापस लौट आएंगे।

वुड स्टोन के मजदूर जनवरी पूरे महीने रहेंगे केदारनाथ

केदारनाथ में लोनिवि डीडीएमए के अलावा वुड स्टोन द्वारा भी पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। वुड स्टोन के केदारनाथ प्रभारी सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि वुड स्टोन जनवरी पूरे माह केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य करने का प्रयास करेंगे। जब अत्यधिक बर्फबारी होगी तभी वापस लौटने का विचार किया जाएगा। बर्फबारी के बाद ऐसे कार्य किए जा रहे हैं, जो अंदर के हैं और संभव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।