ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागकेदारनाथ हाईवे खाट में मलबा और दरार आने से बंद

केदारनाथ हाईवे खाट में मलबा और दरार आने से बंद

केदारनाथ हाईवे डोलिया देवी (खाट गांव के पास) में रविवार सांय से बंद है जो सोमवार को भी नहीं खुल सका। हाईवे बंद होने से करीब ढाई हजार यात्री दोनों ओर फंसे हैं। एनएच द्वारा सोमवार को मलबा हटाने का काम...

केदारनाथ हाईवे खाट में मलबा और दरार आने से बंद
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागMon, 24 Sep 2018 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

केदारनाथ हाईवे डोलिया देवी (खाट गांव के पास) में रविवार सांय से बंद है जो सोमवार को भी नहीं खुल सका। हाईवे बंद होने से करीब ढाई हजार यात्री दोनों ओर फंसे हैं। एनएच द्वारा सोमवार को मलबा हटाने का काम देर सांय तक किया गया किंतु मार्ग नहीं खुल सका।तीन दिनों की बारिश अब भारी पड़ने लगी है। केदारनाथ हाईवे पर खाट गांव के पास रविवार रात बड़ी संख्या में चट्टान टूटकर मलबा सड़क पर आ गया जबकि पहाड़ी और सड़क पर दरारें आ गई हैं। यहां रविवार रात से ही वाहनों की आवाजाही बंद है। एनएच सोमवार को सुबह से ही मौके पर मलबा हटाने के साथ ही सड़क को आवाजाही के लिए तैयार करने में जुटा रहा किंतु पहाड़ी से बोल्डर गिरने का खतरा और विजिविलिटी न होने के कारण सड़क नहीं खोली जा सकी। हाईवे पर कीचड़ और फिसलन बढ़ने से भारी परेशानियां हो रही हैं। एनएच के ईई जेपी त्रिपाठी ने बताया कि हाईवे को खोलने का काम जारी है। रविवार रात से खाट में हाईवे बंद है जिसे खोलने के लगातार प्रयास जारी है। इधर केदारनाथ आने जाने वाले यात्री हाईवे बंद होने से परेशान है। फाटा और आसपास स्थानों पर तीर्थयात्री रुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें