ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागखोए बच्चों को उनके परिजनो से मिलवाया

खोए बच्चों को उनके परिजनो से मिलवाया

लक्सर। रायसी के दुकानदार ने गांव की पुलिस चौकी को सूचना दी कि एक दस, बारह साल का बच्चा रोते हुए घूम रहा है। पूछने पर कुछ भी बता नहीं रहा है। पुलिस...

खोए बच्चों को उनके परिजनो से मिलवाया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 18 Feb 2023 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रायसी के दुकानदार ने पुलिस चौकी को सूचना दी कि एक बच्चा रोते हुए घूम रहा है। पूछने पर कुछ भी बता नहीं रहा है। पुलिस ने बच्चे को चौकी लाकर पूछताछ की लेकिन बच्चा कुछ नहीं बता पाया। पुलिस ने बच्चे का फोटो व अन्य जानकारी सोशल मीडिया में शेयर की तो उसका पता चल गया। चौकी प्रभारी पुनीत दनौसी ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर बच्चा सुल्तानपुर का रहने वाला है। उधर, लादपुर गांव से छह साल का बच्चा लापता हो गया। चेतक पुलिसकर्मी अनिल चौहान और होमगार्ड मदनपाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। एक घंटे के भीतर पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनो बच्चों को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें