ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागकेदारनाथ हाईवे चंडिकाधार में 15 मीटर ध्वस्त

केदारनाथ हाईवे चंडिकाधार में 15 मीटर ध्वस्त

लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे चंडिकाधार में 15 मीटर ध्वस्त हो गया है। यहां गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने जोखिमों के बीच केदारनाथ से आने जाने वाले यात्रियों की पैदल आवाजाही कराई। इस...

केदारनाथ हाईवे चंडिकाधार में 15 मीटर ध्वस्त
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागThu, 30 Aug 2018 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे चंडिकाधार में 15 मीटर ध्वस्त हो गया है। यहां गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने जोखिमों के बीच केदारनाथ से आने जाने वाले यात्रियों की पैदल आवाजाही कराई। इस मुश्किल हालात के बीच स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एनएच द्वारा हाईवे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।गुरुवार सुबह भारी बारिश के चलते करीब 8 बजे फाटा से 15 किमी आगे चंडिकाधार में ऊपरी क्षेत्र से मलबा आ गया और बड़ी मात्रा में हाईवे प्रभावित हुआ। हाईवे का करीब 15 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया। सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक आवाजाही पूरी तरह बंद रही। हाईवे बंद होने की सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही एनएच की टीम भी मौके पर मौजूद रही। एसडीआरएफ के जवानों ने मुस्तैदी के साथ जोखिमों के बीच हाईवे के दोनों ओर फंसे यात्रियों को आर-पार कराया। इधर डोलिया देवी में भी बीती रात से बंद हाईवे गुरुवार 3.30 पर खुल सका। तलसारी में हाईवे बंद हो गया। एनएच के ईई जेपी त्रिपाठी ने बताया कि हाईवे को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। चंडिकाधार में हाईवे को और अंदर की ओर काटा जा रहा है जिससे वाहनों की आवाजाही कराई जा सके। वहीं दूसरी ओर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई है। हाईवे बंद होने से उनके रोजमर्रा के कार्य रुक रहे हैं। मजबूरन उन्हें मीलों पैदल चलना पड़ा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें