ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागसचिवों को ऋण वसूली के दिए निर्देश

सचिवों को ऋण वसूली के दिए निर्देश

जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा सहकारिता विभाग के सचिवों की बैठक ली गई। डीएम ने कहा कि सचिवों का लक्ष्य मात्र ऋण वितरण करना नही, बल्कि काश्तकारों को ऋण वापसी के योग्य बनाना...

सचिवों को ऋण वसूली के दिए निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSat, 30 Nov 2019 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा सहकारिता विभाग के सचिवों की बैठक ली गई। डीएम ने कहा कि सचिवों का लक्ष्य मात्र ऋण वितरण करना नहीं, बल्कि काश्तकारों को ऋण वापसी के योग्य बनाना होना चाहिए। सचिवों को काश्तकारों को ऋण-वितरण के समय शिक्षित करना, जिस क्षेत्र के लिए ऋण दिया जाए उस विभाग से तकनीक परामर्श दिलाना चाहिए। इससे ऋण के एनपीए होने की संभावना नहीं रहती और काश्तकार अपनी आर्थिकी को भी मजबूत कर पाता है। उन्होंने सहकारिता विभाग के सचिवों को ऋण वसूली न्यून होने पर अंतिम चेतावनी देते हुए आगामी माह में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कहा कि जिस भी सचिव द्वारा प्रगति नहीं की जाएगी उसके वेतन पर रोक लगा दी जाएगी। इस मौके पर सहायक निबन्धक सहकारिता योगेश्वर जोशी, सीवीओ डॉ रमेश नितवाल सहित 37 सचिव मौजूद थे।---------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें