ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागजरूरी: फोटो सहित: राइंका में शिक्षकों ने छुट्टी में पढ़ाई अतिरिक्त कक्षाएं

जरूरी: फोटो सहित: राइंका में शिक्षकों ने छुट्टी में पढ़ाई अतिरिक्त कक्षाएं

राइंका रुद्रप्रयाग में आधा दर्जन शिक्षकों ने शीतकालीन छुट्टी में छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त कक्षाएं पढ़ाई। उन्होंने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस प्रयास को सतत जारी रखा है। विद्यालय के छात्र और...

जरूरी: फोटो सहित: राइंका में शिक्षकों ने छुट्टी में पढ़ाई अतिरिक्त कक्षाएं
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSun, 14 Jan 2018 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

राइंका रुद्रप्रयाग में आधा दर्जन शिक्षकों ने शीतकालीन छुट्टी में छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त कक्षाएं पढ़ाई। उन्होंने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस प्रयास को सतत जारी रखा है। विद्यालय के छात्र और प्रधानाचार्य ने भी शिक्षकों की पहल की सराहना की।बीते कई सालों से राइंका रुद्रप्रयाग में भूगोल प्रवक्ता डीपी कोठारी छात्र-छात्राओं को शीतकालीन अवकाश में अतिरिक्त कक्षाएं पढ़ाते आ रहे हैं। इस शीतकाल में भी उन्होंने छात्रों को यह सुविधा प्रदान की। उन्होंने पढ़ाई के साथ ही अभिभावकों के घर जाकर भी छात्र-छात्राओं की प्रगति के बारे में चर्चा की। वहीं इसी विद्यालय में एमके थापा, आरसी मैठाणी, केके पाण्डेय द्वारा भी ऑनलाइन ई क्लास के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त कक्षा में पढ़ाई करवाई गई। प्रधानाचार्य घडियालधार राजेंद्र प्रसाद सेमवाल ने भी राइंका रुद्रप्रयाग में अवकाश के दिनों में कक्षाएं ली। इधर राइंका रुद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य डीके वाजपेई ने सभी शिक्षकों के प्रयास की सराहना की। कहा कि शिक्षकों की मेहनत का छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें