ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागजरूरी: सरकार ने सौतेला व्यवहार किया तो आंदोलन करेंगे डीएलएड प्रशिक्षु

जरूरी: सरकार ने सौतेला व्यवहार किया तो आंदोलन करेंगे डीएलएड प्रशिक्षु

जिले के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बाहरी प्रदेशों से डीएलएड करने वालों को प्रदेश के डायटों से डीएलएड करने वाले प्रशिक्षुओं के समान न रखने की मांग की...

जरूरी: सरकार ने सौतेला व्यवहार किया तो आंदोलन करेंगे डीएलएड प्रशिक्षु
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSun, 05 Aug 2018 03:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बाहरी प्रदेशों से डीएलएड करने वालों को प्रदेश के डायटों से डीएलएड करने वाले प्रशिक्षुओं के समान न रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे उनके हित प्रभावित हो रहे हैं। भविष्य में उन्हें सरकारी सेवा के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।डीएलएड प्रशिक्षु संगठन ने कहा कि वर्तमान में सरकार बाहरी राज्य से डीएलएड करने वाले प्रशिक्षुओं को राज्य के डायटों से प्रशिक्षण लेने वालों के समान नौकरी दे रही है जिससे राज्य के डायटों से प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं को नौकरी के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बाहरी डायटों से प्रशिक्षण लेने वालों को राज्य के डायटों के समान न रखा जाए। उन्होंने प्राथमिक स्तर पर बीएड को भी मान्य करने पर एनसीटीसी के आदेश के प्रति चिंता व्यक्त की है। कहा कि यदि डीएलएड प्रशिक्षुओं के साथ सौतेला व्यवहार किया तो वह आंदोलन के लिए भी बाध्य हो सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें