ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागगदेरे को बहने की पूरी जगह न मिली तो होगा खतरा

गदेरे को बहने की पूरी जगह न मिली तो होगा खतरा

पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह झिंक्वाण ने एक बयान में कहा कि आरसीसी द्वारा मुख्यालय में बनाए जा रहे नए पुल के दौरान पुनाड़ गदेरे को बहने के लिए पूरी जगह नहीं छोड़ी जा रही है जिससे भविष्य में...

गदेरे को बहने की पूरी जगह न मिली तो होगा खतरा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागMon, 17 Feb 2020 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह झिंक्वाण ने एक बयान में कहा कि आरसीसी द्वारा मुख्यालय में बनाए जा रहे नए पुल के दौरान पुनाड़ गदेरे को बहने के लिए पूरी जगह नहीं छोड़ी जा रही है । इससे भविष्य में पानी रुककर बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान यह गदेरा पूरे उफान पर रहता है, इससे पूर्व में कई क्षति भी हुई है बावजूद कार्यदायी संस्था द्वारा पानी की निकासी के लिए पूरी जगह नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बावत जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया है। इधर आरसीसी के पीएम मनन पांडेय ने बताया कि गदेरे को बहने के लिए 10 मीटर की जगह दी जाएगी। निर्माण होते होते इसका डिजायन सभी की समझ में आ जाएगा। पानी के रूकने की कोई संभावना नहीं रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें