केदारनाथ धाम में तीसरे दिन भी बर्फबारी, मौसम ठंडा
केदारनाथ धाम में पिछले तीन दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। बुधवार को भी बर्फबारी हुई, जिससे ठंड बढ़ गई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे गरम कपड़े और अन्य आवश्यक सामान लेकर आएं। पहाड़ियों पर 5...

बीते तीन दिनों से केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी केदारनाथ धाम सहित आसपास की ऊंची चोटियों में अच्छी बर्फबारी हुई। हालांकि मंदिर परिसर में अभी बर्फ जमा नहीं हो पा रही है, किंतु बर्फबारी से यहां ठंड अधिक होने लगी है। जिससे यात्री एवं स्थानीय लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में बुधवार को भी बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम सहित सभी पहाड़ियों में जोरदार बर्फबारी हुई। मंदिर परिसर में यात्रियों ने बर्फबारी का आनंद लिया। हालांकि उन्हें सांय होते ही कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ा। मंदिर से काफी नीचे तक पहाड़ियों में बर्फ की सफेद चादर दिखने लगी है।
केदारनाथ की भैरव पहाड़ी से लेकर मेरु-सुमेरु पर्वत और मंदाकिनी नदी से लगी पहाड़ियों के ऊपर 5 इंच बर्फ जमा हो गई है। केदारनाथ में पानी अत्यधिम ठंडा होने लगा है जबकि सुबह पानी जमने की स्थिति में आने लगा है। केदारनाथ के साथ ही तुंगनाथ और मद्महेश्वर की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है। इधर, प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि केदारनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है इसलिए जो भी यात्री केदारनाथ धाम आएं वे गरम कपड़े, जरूरी दवा एवं छाता, बरसाती और बेहतर जूते पहनकर आएं ताकि बर्फबारी के बीच उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वहीं दूसरी ओर मुख्यालय सहित सभी निचले स्थानों पर बारिश होने से यहां ठिठुरन होने लगी है। लोगों ने ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े निकाल लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




