तुंगनाथ घाटी में बारिश से हुआ भारी नुकसान
ऊखीमठ। संवाददाता तुंगनाथ घाटी में शनिवार देर रात्रि हुई बारिश के बाद भारी नुकसान हुआ है। उषाडा में खेत खलियानों के साथ ताला तोक का भ धसाव फिर सक्रिय ह
तुंगनाथ घाटी में शनिवार देर रात हुई बारिश के बाद भारी नुकसान की सूचना है। आकाश कामिनी के ऊपरी भाग में बादल फटने से नदी ने अपना रौद्र रूप ले लिया। उषाडा में खेत खलियानों के साथ ताला तोक का भू-धंसाव फिर सक्रिय हो गया है। कुंड-ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर एनएच भी भू-धंसाव की चपेट आ गया है। जबकि राइंका दैडा को भी खतरा पैदा हो गया है। जनपद में लगातार हो रही बारिश से शनिवार रात तुंगनाथ घाटी में आकाश कामिनी नदी का जल स्तर बढ़ गया। आकाश कामिनी के ऊपरी भाग में बादल फटने से नदी ने अपना रौद्र रूप ले लिया। जिसके बाद उषाडा गांव के नीचे नदी से भू-कटाव तेज हो गया है। ग्रामीण प्रतिपाल सिंह, महावीर बजवाल, दिनेश बजवाल, जसवीर बजवाल, प्रताप सिंह, भरत सिंह ने बताया कि भारी बारिश से डरे ग्रामीण रात में सो नहीं सके। बारिश के चलते कई परिवार एक सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित होकर रातजगा करने को मजबूर हुए। वहीं प्रधान कुंवर सिंह ने बताया कि उषाडा गांव वर्ष 2020 से लगातार भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र बना हुआ है। गांव में निवास कर रहे 114 परिवारों से नियमावली के अनुसार 72 परिवारों का विस्थापन किया जा चुका है। लेकिन 42 परिवार अभी प्रतीक्षा सूची में हैं। ताला गांव के पास हाइवे पर लगभग 600 मीटर बड़ी दरार पड़ने से हाइवे को खतरा पैदा गया है। नदी के कटाव से खेत भी धंस रहे है। प्रधान दैडा योगेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 से राइंका दैडा लगातार भूस्खलन की चपेट में है। गत रात्रि हुई बारिश से स्कूल जाने वाला लगभग चार सौ मीटर मार्ग भी ध्वस्त हो गया है। अब ग्रामीणों की मदद से स्कूली छात्रों के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है।
आशा नौटियाल पहुंची प्रभावित गांव
इधर, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने सीएम के पीआरओ दलवीर दानू के साथ प्रभावित गांव का दौरा किया। उन्होंने डीएम को उक्त स्थिति से अवगत कराया। डीएम के आदेश के बाद तहसील ऊखीमठ से राजस्व विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हुई। बताया कि विस्थापन होने से छूटे परिवारों का शीघ्र विस्थापन के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।