ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागथपलगांव में विकास कार्यो में भारी अनियमितता

थपलगांव में विकास कार्यो में भारी अनियमितता

अगस्त्यमुनि ब्लॉक के थपलगांव में निर्माण कार्यों में सरकारी धन का दुरूपयोग और अनियमित व्यय करने पर डीएम ने प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की। डीएम ने ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर लिए। बीते कुछ दिन...

थपलगांव में विकास कार्यो में भारी अनियमितता
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागFri, 24 Nov 2017 04:18 PM
ऐप पर पढ़ें

अगस्त्यमुनि ब्लॉक के थपलगांव में निर्माण कार्यों में सरकारी धन का दुरूपयोग और अनियमित व्यय करने पर डीएम ने प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की। डीएम ने ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर लिए। बीते कुछ दिन पूर्व डीएम मंगेश घिल्डियाल ने थपलगांव का निरीक्षण किया। सरकारी धन के दुरूपयोग की आंशका पर उन्होंने मामले की ग्रामीण निर्माण प्रखण्ड रुद्रप्रयाग के ईई की अध्यक्षता में तकनीकी अधिकारियों की संयुक्त जांच कराई। जांच आख्या के आधार पर ग्राम सभा थपलगांव में पंदेरा तोक में 4 शौचालयों का निर्माण, एक निजी मकान के पीछे पुस्ता निर्माण, पंचायत भवन मरम्मत का कार्य, दोबाटा से एक मकान तक सीसी खंडजा मार्ग, चारपानी तोक का सौन्दर्यीकरण, खड़ंजा घडियाल बगड़ पैदल मार्ग, पंदेरा तोक धारा सौन्दर्यीकरण आदि कार्यों में शासकीय धन का अधिक और अनियमित व्यय पाया गया। इन सभी कार्यों से संबंधितों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अधिक एवं अनियमित भुगतान की वसूली संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों से किए जाने के साथ-साथ जांच में प्रधानपति द्वारा स्वजल तथा मनरेगा के तहत शौचालय से संबंधित लाभार्थियों से एक-एक हजार रुपये लेने की पुष्टि भी प्रथम दृष्टया हुई है। डीएम ने इस मामले में ग्राम पंचायत थपलगांव को प्रदत्त वित्तीय अधिकार तत्काल प्रभाव से सीज किए जाने के साथ ही प्रधानपति के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही इस मामले में लिप्त अफसर कर्मचारियों से भी धनराशि वसूलने के निर्देश दिए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें