Foundation and Inauguration of 1 08 Crore Educational Projects in Bachhansyun Area 1.08 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यस और लोकार्पण, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsFoundation and Inauguration of 1 08 Crore Educational Projects in Bachhansyun Area

1.08 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यस और लोकार्पण

बच्छणस्यूं क्षेत्र के विद्यालयों में 1.08 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने शिक्षा के विकास के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 22 May 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
1.08 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यस और लोकार्पण

बच्छणस्यूं क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में 1.08 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए क्षेत्रीय जनता को बधाई दी। वहीं क्षेत्र की जनता ने भी शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को लेकर विधायक एवं सरकार का आभार जताया। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा बच्छणस्यूं क्षेत्र के विद्यालयों के विकास के लिए सौगात दी गई। उन्होंने लागत-46 लाख की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा में विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण, 36 लाख की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज बरसुडी के लिए 2 कक्षा-कक्षाओं का शिलान्यास, 26 लाख की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज खेड़ाखाल के लिए स्मार्ट क्लास निर्माण का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उक्त सभी विद्यालयों में धनराशि स्वीकृत कराने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी रुद्रप्रयाग जिले के स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में मौजूद विधायक भरत सिंह चौधरी ने विद्यालयों में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ के लिए सभी बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा उनकी सर्वोच प्रार्थमिकता है। हमारे बच्चों को शिक्षण संस्थानों में जो बुनियादी सुविधाएं है, उनका लाभ मिले इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा के प्रधानाचार्य सुभाष पांडे द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष विक्रम पटवाल, कनिष्ठ प्रमुख अगस्त्यमुनि शशि सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र जोशी, बुद्धिबलव ममंगाई, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बरसूडी साहेब लाल धीमान, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज खेड़ाखाल जय सिंह कंडियाल सहित कई जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।