ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयाग पूर्व राज्यमंत्री आचार्य ममगाईं ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनीं जन समस्याएं

पूर्व राज्यमंत्री आचार्य ममगाईं ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनीं जन समस्याएं

उत्तराखंड चारधाम विकास परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य पं. शिव प्रसाद ममगाईं ने जखोली के बांगर व लस्या पट्टियों के विभिन्न गांवों का दौरा कर...

उत्तराखंड चारधाम विकास परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य पं. शिव प्रसाद ममगाईं ने जखोली के बांगर व लस्या पट्टियों के विभिन्न गांवों का दौरा कर...
1/ 2उत्तराखंड चारधाम विकास परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य पं. शिव प्रसाद ममगाईं ने जखोली के बांगर व लस्या पट्टियों के विभिन्न गांवों का दौरा कर...
उत्तराखंड चारधाम विकास परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य पं. शिव प्रसाद ममगाईं ने जखोली के बांगर व लस्या पट्टियों के विभिन्न गांवों का दौरा कर...
2/ 2उत्तराखंड चारधाम विकास परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य पं. शिव प्रसाद ममगाईं ने जखोली के बांगर व लस्या पट्टियों के विभिन्न गांवों का दौरा कर...
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागFri, 17 Sep 2021 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड चारधाम विकास परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य पं. शिव प्रसाद ममगाईं ने जखोली के बांगर व लस्या पट्टियों के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। आचार्य ममगाईं ने जनता की समस्याओं का शासन से निराकरण करने का भरोसा लोगों को दिया है।

शुक्रवार को बांगर व लस्या पट्टियों के खलियाण, मुन्याघर, पौंठी, चौंरा, बच्चवाड़, बरसिर, सांकला सहित कई गांवों का दौरा करने के बाद ग्राम पंचायत कपणियां में हुई जनसभा में ग्रामीणों ने पूर्व राज्यमंत्री आचार्य ममगाईं का फूल मालाओं से स्वागत किया है। इस अवसर पर आचार्य ममगांई ने लोगों को प्रदेश भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में जो जनहित के विकास कार्य किए हैं, जनता उसका आंकलन कर भाजपा को प्रदेश की पुनः सत्ता सौंपेगी। उन्होंने सरकार द्वारा बेटियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ का आह्वान किया है। उन्होंने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के चार साल के कार्यकाल में हुये विकास कार्यों के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए जा रहे जनहित के विकास कार्यों से जनता को अवगत कराते हुए उनका लाभ उठाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर क्षेपंस राजेश्वरी देवी ने आचार्य ममगांई का स्वागत करते हुए मगरौं देवी मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए पांच लाख रुपये स्वीकृति हेतु ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर दिगपाल नेगी, आचार्य पं.सुनील ममगाईं, पूर्व प्रधान बलवीर पंवार, सुरजन सिंह राणा, बीरेंद्र राणा, गजेन्द्र राणा, प्रकाश राणा, धनपाल नेगी, भागचन्द रावत, धूम सिंह भण्डारी, विक्रम नेगी, सचिन नेगी, हिमानी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भागचन्द रावत और अध्यक्षता क्षेपंस राजेश्वरी नेगी ने की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें