ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागभैया दूज पर राफ्टिंग को उमड़े पर्यटक

भैया दूज पर राफ्टिंग को उमड़े पर्यटक

पर्यटकों ने जमकर राफ्टिंग का उठाया लुत्फ पर्यटकों ने जमकर राफ्टिंग का उठाया लुत्फ पर्यटकों ने जमकर राफ्टिंग का उठाया लुत्फ पर्यटकों ने जमकर राफ्टिंग...

भैया दूज पर राफ्टिंग को उमड़े पर्यटक
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 27 Oct 2022 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश, संवाददाता।

भैया दूज पर गुरुवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों ने राफ्टिंग का आनंद उठाया। पहली बार त्योहार पर घाटी पर्यटकों से अटी दिखाई दी।

गंगा में दिनभर रंग बिरंगी राफ्ट तैरती नजर आई। गुरुवार को भाई दूज के दिन भी पर्यटकों की घाटी में भीड़ रही। शिवपुरी से रामझूला तक राफ्टिंग को लेकर पर्यटकों में क्रेज देखने को मिला। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत आसपास के शहरों से अधिकांश लोग घाटी ठहरे हैं। राफ्ट संचालक जीतपाल, सुभाष चौहान ने बताया कि राफ्टिंग को अब गंगा का जलस्तर मुफीद हो गया है। लिहाजा लोग यहां पर राफ्टिंग के लिए पहुंच रहे हैं। राफ्टिंग रोटेशन समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि पर्यटकों की आने वाले दिनों में भी भीड़ रहने की उम्मीद है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें