मेडिकल टीम ने घर पर ही करवाई महिला की सुरक्षित डिलीवरी
बसुकेदार क्षेत्र में आई आपदा के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी विभाग सक्रिय हैं। जखोली ब्लॉक के बक्सीर बंगड़ गांव में 21 वर्षीय महिला की सुरक्षित डिलीवरी मेडिकल टीम द्वारा...

बसुकेदार क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ है। चारों ओर रास्तें क्षतिग्रस्त हैं ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर सभी विभाग प्रभावित क्षेत्रों में अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं जबकि प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रही हैं। बीते दिन जखोली ब्लॉक के बक्सीर बंगड़ गांव में मेडिकल टीम ने एक 21 वर्षीय महिला की सुरक्षित डिलीवरी उसके घर पर ही करवाई। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। मेडिकल टीम संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के बाद भी विषम परिस्थितियों के बीच महिला के घर पहुंची।
जहां महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि 21 वर्षीय सक्षमा देवी पत्नी पंकज चंद को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही है। सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जखोली डॉ. खुशपाल सिंह के निर्देशन में एक मेडिकल टीम गठित कर महिला के घर भेजी गई। टीम देर रात गांव पहुंची और स्थानीय दाई की सहायता से महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। महिला के परिजनों के संपर्क में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार बनी हुई है, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जज्जा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




