Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsElection Preparations Completed in Rudraprayag for Municipal and Panchayat Elections

निकाय चुनाव के लिए मतदान आज, तैयारियां पूरी

रुद्रप्रयाग। संवाददाता जनपद की एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागWed, 22 Jan 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on

जनपद की एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जनपद के सभी पोलिंग बूथों में 525 पुलिस, पीआरडी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रेक्षक मुक्ता मिश्रा एवं युक्ता मिश्रा द्वारा नगर पालिका रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और गुप्तकाशी में चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश दिए कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रत्याशी द्वारा प्रचार आदि की सामग्री न लगाई जाए। पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर प्रमुख नगरों में पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया। जबकि जनपद में चुनाव के लिए करीब 525 पुलिस, पीआरडी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। चुनाव के लिए पूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें