ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागडीएम ने किया केदारनाथ धाम का निरीक्षण

डीएम ने किया केदारनाथ धाम का निरीक्षण

आगामी यात्रा में और भी बेहतर व्यस्थाओं के लिए तलाशी संभावनाएं, यात्रा मार्ग पर तीन स्थानों पर भंडारे लगाने पर भी होगा...

डीएम ने किया केदारनाथ धाम का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागWed, 10 Jul 2019 02:44 PM
ऐप पर पढ़ें

केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य के साथ ही भविष्य की योजनाओं को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ का निरीक्षण किया। यात्रा मार्ग पर आगामी यात्रा में और बेहतर व्यवस्थाएं की जा सके इसके लिए उन्होंने अनेक संभावनाएं तलाशी।हल्की बारिश में केदारनाथ पहुंचे डीएम मंगेश घिल्डियाल ने निर्माणदायी संस्थाओं को बर्फबारी न होने तक जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने केदारनाथ में शंकराचार्य समाधि स्थल, मंदाकिनी और सरस्वती घाट का निरीक्षण किया। लोनिवि, बुड स्टोन, पुलिस, आपदा और बीकेटीसी के साथ डीएम ने भविष्य में केदारनाथ यात्रा में किए जाने वाले कार्यो पर भी चर्चा की। जिलाधिकारी ने बताया कि घोड़ा पड़ाव का और विकास किया जा सकता है। उन्होंने केदारनाथ में यात्रियों की सुविधा के लिए बेस कैंप से केदारनाथ धाम तक ई-रिक्सा संचालित करने पर भी चर्चा की। यात्रा मार्ग पर यात्रियों के लिए खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था हो इसके लिए केदानाथ, भीमबली और लिंचौली में भंडारे की व्यवस्था की जा सकती है। केदारनाथ में आस्था पथ पर रेन सेड बनाकर यात्रियों को ठंड, बारिश और धूप से बचाया जा सकता है। जो यात्री केदारनाथ यात्रा में खो जाते हैं उनके लिए मि आई हेप्प यू जैसे सेंटर खोलकर यात्रियों की मदद की जा सकेगी। यात्रियों को डंडी कंडी के पंजीकरण के लिए अनेक स्थानों पर काउंटर खोलने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन सभी योजनाओं पर शीघ्र कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि आगामी यात्रा के लिए होने वाले कार्य इसी सीजन में शुरू हो सके। शीतकाल में बर्फबारी के कारण कार्य प्रभावित होते हैं। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी हरीश शर्मा, बुड स्टोन के मनोज समेवाल, देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें