ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागशराब की दुकान पर डीएम ने लगाया 2 लाख का जुर्माना

शराब की दुकान पर डीएम ने लगाया 2 लाख का जुर्माना

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार रात मुख्यालय स्थित शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई ब्रांड पर ओवररेट पाए जाने पर दुकान पर 2 लाख का जुर्माना...

शराब की दुकान पर डीएम ने लगाया 2 लाख का जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSun, 02 Sep 2018 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार रात डीएम ने किया रुद्रप्रयाग शराब की दुकान का निरीक्षण शराब की कई ब्रांड पर डीएम को मिला ओवररेटरुद्रप्रयाग। हमारे संवाददाताडीएम मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार रात मुख्यालय स्थित शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई ब्रांड पर ओवररेट पाए जाने पर दुकान पर 2 लाख का जुर्माना लगाया। साथ ही आबकारी निरीक्षक और एसडीएम को समय-समय पर दुकानों के निरीक्षण के निर्देश दिए।शनिवार रात डीएम मंगेश घिल्डियाल अचानक न्यू बस अड्डे शराब की दुकान में पहुंचे। दुकान स्वामी से उन्होंने बिल और ब्रांड की जानकारी ली तो कई खामियां पाई गई। शराब के कई ब्रांड पर ओवररेट पाया गया। शराब की दुकान में पाई गई खामियों से नाराज डीएम ने दुकान स्वामी पर 2 लाख का जुर्माना लगाया। कहा कि यदि भविष्य में खामियां पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर उन्होंने जिले की सभी दुकानों में समय समय पर निरीक्षण के लिए आबकारी निरीक्षक और संबंधित एसडीएम को चैकिंग करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें