Demands for Immediate Construction of Badhanital-Chhenagad Motorway Raised by Bangar Development Unity Committee बधाणीताल-छेनागाड़ मोटर मार्ग का हो शीघ्र निर्माण, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsDemands for Immediate Construction of Badhanital-Chhenagad Motorway Raised by Bangar Development Unity Committee

बधाणीताल-छेनागाड़ मोटर मार्ग का हो शीघ्र निर्माण

बांगर विकास एकता समिति ने विधायक भरत सिंह चौधरी से मुलाकात कर बधाणीताल-छेनागाड़ मोटरमार्ग के शीघ्र निर्माण की मांग की। समिति ने लस्तर वाया सिंचाई योजना पर भी कार्रवाई की मांग की, जो पिछले डेढ़ दशक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागTue, 23 Sep 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
बधाणीताल-छेनागाड़ मोटर मार्ग का हो शीघ्र निर्माण

बधाणीताल-छेनागाड़ मोटरमार्ग पर शीघ्र निर्माण शुरू कराने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर बांगर विकास एकता समिति के शिष्टमंडल ने विधायक भरत सिंह चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने प्रमुख समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। बांगर एकता समिति के शिष्टमंडल ने विधायक भरत सिंह चौधरी से मुलाकात कर कहा कि पिछले लंबे समय समय से बधाणीताल-छेनागाड मोटरमार्ग बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक पश्चिमी बांगर पूर्वी बांगर से लिंक नहीं हो सका है। उन्होने विधायक से उक्त मोटरमार्ग पर अधिकारियों से सकारात्मक एवं त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि लस्तर वाया सिंचाई योजना का मामला भी पिछले डेढ़ दशक से चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं का सकी है।

योजना से लगभग पचास गांवों को लाभ मिलना था। ऐसे में उक्त पर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की गई। बांगर क्षेत्र को जोड़ने वाला बरसिर बधाणीताल मोटरमार्ग की वर्तमान में स्थिति काफी खस्ताहाल बनी हुई है। विभिन्न स्थानों पर लोगों को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने संबधित विभाग को जल्द आवश्यक कार्रवाई के निर्देशित करने की मांग की। इसके अलावा अनीषा रावत पुत्री दरम्यान सिंह निवासी सन बांगर की हास्पिटल की लापरवाही से मौत पर उचित न्याय किए जाने की मांग की। शिष्टमंडल में बांगर विकास एकता समिति के अध्यक्ष संजय सेमवाल, उपाध्यक्ष जगदीश पंवार, नरेन्द्र रौथाण, कुलेन्द्र सिंह राणा, मोर सिंह धिरवाण, सम्पूर्णानंद सेमवाल, चन्द्र सिंह पंवार, महिपाल सिंह, अनिल रावत, विनोद लाल, विजय रावत सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।