मद्महेश्वर क्रिकेट एकेडमी ऊखीमठ में 29 को होगा ट्रायल
जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में आगामी सत्र 2025-26 के लिए पुरुष सीनियर ओपन वर्ग के चयन के लिए ट्रायल और लीग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 29 दिसम्बर को ऊखीमठ में ट्रायल होंगे, जिसमें...

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की प्रबंध समिति की बैठक में आगामी सत्र 2025-26 के लिए पुरुष सीनियर ओपन वर्ग में टीम चयन के लिए ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है। 29 दिसम्बर को मद्महेश्वर क्रिकेट एकेडमी ऊखीमठ में पुरुष सीनियर वर्ग के ट्रायल संपन्न किए जाएंगे। अगस्त्यमुनि में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमलेश जमलोकी बताया कि सीएयू के दिशा निर्देश पर मद्महेश्वर क्रिकेट एकेडमी ऊखीमठ में पुरुष सीनियर वर्ग के ट्रायल संपन्न किए जाएंगे। ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अपने साथ आवश्यक प्रमाण पत्र एवं हाल में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो लाएंगे। बिना आवश्यक प्रमाण पत्रों के किसी भी खिलाड़ी को ट्रायल में प्रतिभाग नहीं करने दिया जाएगा। ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ियों की कम से कम पांच टीमें बनाई जाएंगी। उनके बीच लीग प्रतियोगिता देहरादून में संपन्न कराई जाएंगी।
लीग प्रतियोगता जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में प्रारम्भ होगी। लीग प्रतियोगिता का संयोजक त्रिभुवन बिष्ट को बनाया गया है। बताया कि एसोसिएशन जनपद में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए उचित मंच प्रदान कर रहा है। प्रत्येक वर्ष हर आयु वर्ग में दो से अधिक खिलाड़ियों का उत्तराखण्ड की टीम में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल रहा है। जो कि जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने सभी सदस्यों को ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता में सहयोग करने की अपील की है। बैठक में एसोसिएशन के सचिव अरूण तिवारी, प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य योगेन्द्र बाजपेई, हरीश गुंसाईं, त्रिभुवन बिष्ट, नवीन बिष्ट एवं प्रशान्त बिष्ट मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।