मयाली-बसुकेदार मोटर मार्ग पर वैली ब्रिज का काम शुरू
बसुकेदार क्षेत्र के मयाली-गुप्तकाशी मार्ग पर तलगौडा के पास बहे मोटरपुल के स्थान पर वैली ब्रिज का कार्य शुरू हो गया है। लोनिवि ने एक सप्ताह में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है। 28 अगस्त को आई आपदा...

बसुकेदार क्षेत्र के मयाली-गुप्तकाशी मार्ग पर तलगौडा के पास बहे मोटरपुल के स्थान पर वैली ब्रिज का कार्य शुरू हो गया। लोनिवि ने एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके। बीती 28 अगस्त को बसुकेदार क्षेत्र में आई दैवीय आपदा के चलते मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर तलगौडा के समीप स्थित 12 मीटर लंबा स्पान का मोटरपुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे क्षेत्र की लाइफलाइन कहे जाने वाला मार्ग पूरी तरह बाधित होने के साथ ही स्थानीय जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था। करीब एक सप्ताह डीएम प्रतीक जैन के निर्देशों पर लोनिवि ऊखीमठ ने वैली ब्रिज पुल निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री पहुंच चुकी है।
लोनिवि पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। लोनिवि ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता आरपी नैथानी ने बताया कि आपदा में स्टेट हाईवे मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए पुल के स्थान पर वेली ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पहले यह पुल 12 मीटर लंबा था, जिसे 14 से 16 मीटर तक बढ़ाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




