ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागकेदारनाथ यात्रा मार्ग में एक्सीडेंटल मौत पर मिलेगा मुआवजा

केदारनाथ यात्रा मार्ग में एक्सीडेंटल मौत पर मिलेगा मुआवजा

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अब एक्सीडेंटल केश में हुई मौत पर अब प्रशासन मुआवजा देगा। जिला प्रशासन इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा...

केदारनाथ यात्रा मार्ग में एक्सीडेंटल मौत पर मिलेगा मुआवजा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागTue, 11 Jun 2019 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अब एक्सीडेंटल केश में हुई मौत पर अब प्रशासन मुआवजा देगा। जिला प्रशासन इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है। दैवीय आपदा के तहत ऐसे लोगों के परिजनों को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा।केदारनाथ यात्रा के दौरान दुर्भाग्यवस पत्थर गिरने से यात्रियों की मौत के कई मामले सामने आते रहे हैं। ऐसी स्थिति में पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा तक नहीं मिल पाता था। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डयाल ने इस गंभीर मामले पर कार्रवाई करते हुए अब ऐसे यात्रियों को, जिनकी अचानक एक्सीडेंटल मौत हो जाती है उन्हें मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू की है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस साल दो यात्रियों की पत्थर गिरने से मौत हुई है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। दैवीय आपदा के तहत इन मृतक लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी। इस यात्रा सीजन में दो तीर्थयात्रियों की पत्थर लगने से मौत हुई है जिन्हें इस दायरे में रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें