जन संवाद कार्यक्रम में 22 शिकायतें हुई दर्ज
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के मदोला गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में 22 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें 7 का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि अन्य शिकायतों के

अगस्त्यमुनि ब्लॉक के मदोला गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में 22 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें 7 का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि अन्य शिकायतों के लिए अफसरों को निर्देशित किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन एवं जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार एवं जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं रखी। ग्रामीणों द्वारा पेयजल, जंगली जानवरों द्वारा खेती को नुकसान पहुंचाने, आपदा से क्षतिग्रस्त हुई नहरें व मोटर मार्ग आदि की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय करने को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया।
ग्राम पंचायत कोटी मदोला के ग्रामीणों ने समस्या दर्ज करते हुए बताया कि गांव में विद्युत लाइन बहुत पुरानी है जिससे स्थानीय लोगों को खतरा बना रहता है। उन्होंने लाइनों को बदलने की मांग की। जबकि ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सणगू-सारी-मदोला मोटर मार्ग की समस्या भी बताई। कहा कि मोटर मार्ग के बदहाल होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बीते दिनों हुई अत्यधिक बारिश से गांव की क्षतिग्रस्त हुई नहरों के बारे में बताया और उनके मरम्मत की मांग की। इस मौके पर जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. दीपा तिलारा, ग्राम विकास अधिकारी आशीष रौथाण, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, वन आरक्षी भूपेंद्र सिंह, धीरज बुटोला, आनंद सिंह बिष्ट आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




