ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागसीएम आज रुद्रप्रयाग में करेंगे सारथी हिल पेट्राल यूनिट का शुभारंभ

सीएम आज रुद्रप्रयाग में करेंगे सारथी हिल पेट्राल यूनिट का शुभारंभ

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सोमवार को रुद्रप्रयाग में पुलिस द्वारा संचालित सारथी हिल पेट्रोल यूनिट का फ्लैग मार्च कार्यक्रम में भाग...

सीएम आज रुद्रप्रयाग में करेंगे सारथी हिल पेट्राल यूनिट का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागSun, 18 Mar 2018 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को रुद्रप्रयाग में पुलिस द्वारा संचालित सारथी हिल पेट्रोल यूनिट का फ्लैग मार्च कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस मौके पर रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा यात्रा प्रबंधन, यातायात एवं अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सारथी हिल पेट्रोल यूनिट का शुभारंभ करेंगे।प्रदेश के मुख्यमंत्री देहरादून सड़क मार्ग से सोमवार दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर गुलाबराय मैदान पहुंचेगे। यहां मुख्यमंत्री पुलिस द्वारा यात्रा प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, यातायात प्रबंधन एवं आपराध हेतु सारथी हिल पेट्रोल यूनिट के फ्लैग मार्च कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद सीएम 3 बजकर 10 मिनट पर कार द्वारा गैरसैंण भराड़ीसैंण चमोली के लिए प्रस्थान करेंगे। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों को सीएम का कार्यक्रम सफल बनाने का आह्वान किया है। पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया कि अपराधों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से एक नई पहल के चलते हीरो मोटोकार्प के सहयोग से महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों के दस्ते तैयार किए गए हैं। तैयार किए गये दस्ते में 14 मोटर साइकिल एवं 6 स्कूटी शामिल की गई हैं। तैयार किए दस्ते को जनपद रुद्रप्रयाग में सारथी हिल पेट्रोलिंग यूनिट रुद्रप्रयाग के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें