Central TB Division Inspects TB Camps and Hospitals in Rudraprayag District केंद्रीय टीम ने लिया टीबी मुक्त अभियान का जायजा, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsCentral TB Division Inspects TB Camps and Hospitals in Rudraprayag District

केंद्रीय टीम ने लिया टीबी मुक्त अभियान का जायजा

रुद्रप्रयाग। 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान के अनुश्रवण को लेकर जनपद पहुंची सेंट्रल टीबी डिवीजन की टीम ने अस्पताल इकाईयों व क्षेत्र में आयोजित शिविरो

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागFri, 27 Dec 2024 04:09 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय टीम ने लिया टीबी मुक्त अभियान का जायजा

सेंट्रल टीबी डिवीजन की टीम ने अस्पताल इकाइयों व क्षेत्र में आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर अभियान का जायजा लिया। इस दौरान जिला चिकित्सालय स्थित डीटीसी में आयोजित बैठक में केंद्रीय टीम द्वारा अभियान की विस्तृत समीक्षा करते हुए जरूरी सुझाव दिए। नेशनल कंसल्टेंट, सीटीडी डॉ. रनजीत, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ. अरविंद ने डीटीसी जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली, आयुष्मान आरोग्य मंदिर जाखाल तथा जखोली ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र पौंठी में आयोजित निक्षय शिविर का स्थलीय भ्रमण कर 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान को लेकर होने वाली गतिविधियों की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग में बीते 7 दिसंबर से शुरू हुए 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान को लेकर टीबी रोग को लेकर संवेदनशील आबादी जैसे पूर्व से टीबी से पीड़ित मरीज, टीबी रोगियों के घरेलू संपर्क जनों, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों, कुपोषितों, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति व मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों में अब तक आयोजित 123 शिविरों में 6390 लोगों की जांच की गई। बताया कि आशा कार्यकत्री द्वारा टीबी रोग को लेकर संवदेनशील समूह की सूची तैयार की गई है, जिसके आधार पर एनटीईपी व सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। साथ ही हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित 5 मोबाइल मेडिकल वैन, हेल्पेज इंडिया की 1 मोबाइल मेडिकल वैन व सी-19 हैंड हेल्ड एक्स-रे टीम के माध्यम से रेलवे व सड़क मार्ग सहित अन्य निर्माण साइट, हॉस्टल में भी यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस मौके पर सहायक निदेशक स्टेट एटीपी एनएचएम डॉ. आदित्य सिंह, जिला क्षय अधिकारी डॉ. कुणाल चैधरी, स्टेट कार्डिनेटर सूरज रावत, जिला समन्वयक मुकेश बगवाड़ी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।