ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागकोटेश्वर में जिला अस्पताल संचालन को ब्लू प्रिंट तैयार

कोटेश्वर में जिला अस्पताल संचालन को ब्लू प्रिंट तैयार

स्वास्थ्य विभाग ने तीन बार कर दिया कोटेश्वर का निरीक्षण, शासनादेश मिलते ही होगी कार्यवाही...

कोटेश्वर में जिला अस्पताल संचालन को ब्लू प्रिंट तैयार
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागWed, 30 May 2018 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कोटेश्वर स्थित शंकराचार्य अस्पताल को जिला चिकित्सालय के रूप में संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। इसके विधिवत संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग को करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये की जरूरत है। जबकि त्वरित कार्यवाही में 10 से 12 लाख रुपये खर्च होंगे।स्वास्थ्य विभाग जिला अस्पताल के कुछ विभागों को कोटेश्वर में शिफ्ट करने की तैयारियों में जुटा है। इसके लिए सीएमओ, एसीएमओ और अन्य स्टाफ द्वारा तीन बार कोटेश्वर का निरीक्षण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोटेश्वर में पहले चरण में आर्थोपैडिक, आई, फीजियो थैरेपी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक विभाग के अलावा दवाई स्टोर को शिफ्ट किया जाएगा। जबकि बाद में सर्जरी, ट्रामा सेंटर आदि पर भी विचार किया जाएगा। 46 बेड के इस अस्पताल को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए 4 एम्बुलेंस को चालू हालत में कर दिया जाएगा जबकि सिटी स्कैन और अन्य उपकरणों को भी चालू हालत में लाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग करीब एक महीने के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी करने की उम्मीद जता रहा है।कोटेश्वर में जिला अस्पताल के रूप में संचालन को लेकर तीन बार निरीक्षण किया जा चुका है। इसका ब्लू प्रिंट तैयार है। शासन से धन और निर्देश मिलते ही अस्पताल संचालन की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।डॉ एसके झा, सीएमओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें