ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागशिक्षा मंत्री ने युवा साइंटिस्ट प्रसून को सम्मानित किया

शिक्षा मंत्री ने युवा साइंटिस्ट प्रसून को सम्मानित किया

हरिद्वार के युवा साइंटिस्ट प्रसून पंत को उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सम्मानित किया...

शिक्षा मंत्री ने युवा साइंटिस्ट प्रसून को सम्मानित किया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 18 Dec 2022 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार के युवा साइंटिस्ट प्रसून पंत को उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सम्मानित किया है। प्रसून पंत फ्रांस के परमाणु ऊर्जा आयोग में युवा साइंटिस्ट है। फ्रांस के परमाणु ऊर्जा आयोग में युवा साइंटिस्ट के रूप में नियुक्ति पाने के बाद प्रसून पंत 8 माह बाद पहली बार हरिद्वार लौटे हैं। फ्रांस से लौटने के बाद वह हाल ही में दून विवि में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। दून विवि के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने प्रसून पंत को एमएससी फिजिक्स में सर्वाधिक अंक पाने पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था। प्रसून पंत की अधिकतर शिक्षा-दीक्षा हरिद्वार में हुई है। साथ ही प्रसून पंत के पिता डॉ मनोज किशोर पंत उत्तराखंड संस्कृत विवि में संस्कृत के प्रोफेसर हैं। प्रसून पंत का परिवार मूल रूप से पौड़ी जिले का रहने वाला है। प्रसून पंत अपने परिवार के साथ हाल में अपने जनपद पौड़ी जिले में अपने पैतृक गांव गांव गए हुए हैं। पौड़ी जिले के कारगिल शहीद मान सिंह इंटर कॉलेज हींवालीधार में प्रसून पंत को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आदि ने सम्मानित किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें