ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागबन्दरों के आतंक से निजात दिलाने को पिंजड़ा लगाये वन विभाग -कोठारी

बन्दरों के आतंक से निजात दिलाने को पिंजड़ा लगाये वन विभाग -कोठारी

गन्ना एवं चीनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने जखोली ब्लाक के कौठियाड़ा गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों से शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये हैं। सोमवार को...

बन्दरों के आतंक से निजात दिलाने को पिंजड़ा लगाये वन विभाग -कोठारी
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागMon, 12 Aug 2019 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गन्ना एवं चीनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने जखोली ब्लाक के कौठियाड़ा गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों से शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये हैं। सोमवार को राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने कौठियाड़ा गांव में बन्दरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए रैंज अधिकरी रजनीश लोहनी से गांव में बन्दरों को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने क्षेत्र के अन्य आस पास के गांवों में जंगली जानवरों व बन्दरों के भीषण आतंक से निपटने के लिए बारी बारी से पिंजड़ा लगाने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान उनके साथ लक्ष्मीप्रसाद भट्ट, राजेश कोठारी, शिव प्रसाद कोठारी, शम्भूप्रसाद, मुकेश, मदन, मंशाराम आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें