ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागजनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय

जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय

प्रदेश सरकार की ओर से नगर निगम गठन के निर्णय के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं का तहसील परिसर में चल रहा धरना आठवें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में शासन कर...

जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 14 Oct 2017 03:26 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार की ओर से नगर निगम गठन के निर्णय के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं का तहसील परिसर में चल रहा धरना आठवें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में शासन कर रहे अन्य दलों ने गांव विरोधी नीतियां बनाकर लोगों को पलायन पर मजबूर किया। गांवों को सुदृढ़ करने के लिए ठोस नीतियां नहीं बनाई गई। जिस कारण पहाड़ के युवा को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ा। इसी तरह अब ग्राम सभाओं को नगरपालिका में विलय कर नगर निगम की स्थापना की जा रही है, जिसका विरोध करते हुए गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि 16 अक्टूबर को यूकेडी कार्यकर्ता मोटर नगर में अधूरे छोड़े हुए बस टर्मिनल में धरना प्रदर्शन करेंगे । साथ ही नगर निर्माण आदेश वापस न लेने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय भी लिया गया।धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत, संरक्षक डा. शक्तिशैल कपरवाण, ठाकुर सिंह रावत, पुष्कर सिंह, मुकेश ध्यानी, मनमोहन सिंह, राजकुमार गुप्ता, हरीश द्विवेदी, सुनील सेमवाल, गजेन्द्र तिवारी, उमेश जुयाल, अजय नेगी, राकेश जोशी और राकेश लखेड़ा आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें