ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रप्रयागएसिड अटैक सभ्य समाज में निर्दयता का प्रतीक

एसिड अटैक सभ्य समाज में निर्दयता का प्रतीक

ताजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से राबाइंका रुद्रप्रयाग में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में छात्राओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। छात्राओं को मजबूती से समाज का सामना करने को लेकर भी...

एसिड अटैक सभ्य समाज में निर्दयता का प्रतीक
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागFri, 24 Aug 2018 02:22 PM
ऐप पर पढ़ें

ताजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से राबाइंका रुद्रप्रयाग में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में छात्राओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। छात्राओं को मजबूती से समाज का सामना करने को लेकर भी प्ररेणा दी गई। इस मौके पर एसिड अटैक जैसी घटनाओं को असभ्यता और निर्दयता का प्रतीक बताया गया।प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिविजन संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में छात्राओं को कानून के प्रति सजग किया गया। बताया गया कि एसिड अटैक से पीड़ित को गंभीर शारिरिक एवं मानसिक क्षति होती है। ऐसे मामलों में तत्काल नजदीकी पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जानी चाहिए। इस मौके पर एसिड अटैक से संबंधित धाराओं एवं अपराध से पीड़ित प्रतिकर योजना 2013 के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। इस मौके पर प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता अरुण प्रकाश वाजपेई ने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई दुकानदार बिना लाइसेंस एसिड विक्रय करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए। उन्होंने कहा कि समाज में सजग होकर इन विकृतियों को खत्म करना है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डा ममता नौटियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भावना नेगी, भूपेश जोशी, उदय मिंगवाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें