ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीस्मैक के साथ अंबर तालाब का युवक गिरफ्तार

स्मैक के साथ अंबर तालाब का युवक गिरफ्तार

जिलेभर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस स्कैम और चरस पकड़ रही है। रुड़की कोतवाली पुलिस पूर्व में भी चरस और स्मैक पकड़ चुकी है। देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। एसडीएम चौक के पास पुलिस को...

स्मैक के साथ अंबर तालाब का युवक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 19 Sep 2019 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। ओरापी युवक छात्रों को स्मैक बेचता था। जिलेभर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अभियान चलाकर स्मैक और चरस पकड़ रही है। पुलिस को चेकिंग के दौरान एसडीएम चौक के पास संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस को देखकर संदिग्ध ने दौड़ लगा दी लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। पहले उसने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। सख्ती से पूछताछ में युवक ने बताया कि वह स्मैक बेचने जा रहा था। तलाशी में युवक के पास से भी 8.20 ग्राम स्मैक मिली। आरोपी ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लाकर रुड़की में पढ़ने वाले छात्रों को बेचता है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि स्मैक के साथ अंबर तालाब निवासी महबूब उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय सिंह नेगी, भीमदत्त और प्रेम बल्लभ शामिल रहे।बरेली कब पहुंचेगी पुलिसस्मैक और चरस का कारोबार सीधा बरेली से जुड़ा है। पुलिस पूछताछ में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों ने भी बताया कि वह बरेली से स्मैक लेकर आते हैं। वहां कम दाम में स्मैक और चरस मिलती है। रुड़की में स्मैक और चरस पीने और खरीदने वालों की संख्या ज्यादा है लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने तक ही सीमित रह गई है। अभी तक पुलिस ने बरेली की बड़ी मछलियों को नहीं पकड़ा है। जो रुड़की के युवकों को नशे का आदि बना रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें