Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsYouth injured in fight dies in hospital

झगड़े में घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा

सुल्तानपुर, संवाददाता। मुंडाखेड़ा कलां गांव में हुए विवाद के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 30 Aug 2023 07:30 PM
share Share
Follow Us on
झगड़े में घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा

मुंडाखेड़ा कलां गांव में हुए विवाद के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मुंडाखेड़ा कला गांव में 20 अगस्त को एक व्यक्ति के यहां समारोह चल रहा था। इसमें गांव के जॉनी उर्फ जनेश्वर पुत्र पिरुमल तथा मनोज पुत्र महेंद्र के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई थी। जिम्मेदार लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया था। रात के समय जॉनी जब अपने मकान के आंगन में चारपाई पर सो रहा था।

आरोप है कि मनोज ने उस पर ईंट से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ऋषिकेश के एम्स में उसका इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जोनी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था लेकिन 10 दिन बाद भी पुलिस इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई। लक्सर कोतवाली एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें