झगड़े में घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा
सुल्तानपुर, संवाददाता। मुंडाखेड़ा कलां गांव में हुए विवाद के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़...
मुंडाखेड़ा कलां गांव में हुए विवाद के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मुंडाखेड़ा कला गांव में 20 अगस्त को एक व्यक्ति के यहां समारोह चल रहा था। इसमें गांव के जॉनी उर्फ जनेश्वर पुत्र पिरुमल तथा मनोज पुत्र महेंद्र के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई थी। जिम्मेदार लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया था। रात के समय जॉनी जब अपने मकान के आंगन में चारपाई पर सो रहा था।
आरोप है कि मनोज ने उस पर ईंट से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ऋषिकेश के एम्स में उसका इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जोनी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था लेकिन 10 दिन बाद भी पुलिस इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई। लक्सर कोतवाली एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।