होटल पर गैस सिलेंडर बेचते हुए युवक को हिरासत में लिया
लंढौरा, संवाददाता। लंढौरा में होटल पर व्यवसायिक गैस सिलेंडर बेचते युवक को एजेंसी मालिक ने पकड़ लिया। बाद में आरोपी युवक को दो गैस से भरे सिलेंडरों के स

लंढौरा में होटल पर व्यवसायिक गैस सिलेंडर बेचते युवक को एजेंसी मालिक ने पकड़ लिया। बाद में आरोपी युवक को दो गैस से भरे सिलेंडरों के साथ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लंढौरा में भारत गैस एजेंसी है। शुक्रवार सुबह एक युवक कार में रखकर 19 किलो वाले दो व्यवसायिक सिलेंडर लंढौरा बस अड्डे पर बेच रहा था। मामले की जानकारी मिलने पर एजेंसी पर काम करने वाले युवक सुभम गुप्ता ने युवक को सिलेंडर बेचते पकड़ लिया। बाद में एजेंसी मालिक चौधरी बिजेंद्र सिंह ने आरोपी युवक और गैस से भरे दो सिलेंडर और उसकी कार को पुलिस के हवाले कर दिया।
एजेंसी कर्मचारी शुभम गुप्ता ने आरोपी को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




